कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान का मामला तूल पकड़ने लगा है. बीजेपी ने उनके बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला कर दिया है. बीजेपी ने कहा है कि राशिद अल्वी का बयान सेना का अपमान है. गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बयान दिया था. उन्होंने स्ट्राइक की वीडियो की मांग की थी.

राशिद ने क्या उठाया था सवाल: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने अपने बयान में कहा था कि सुरक्षाबलों पर भरोसा है. लेकिन बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं है. अपने बयान में उन्होंने दिग्विजय सिंह का नाम लेते हुए कहा कि जो दिग्विजय सिंह ने पूछे थे वो गलत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो है तो उसे दिखाना चाहिए. 

दावे का सबूत दिखाए सरकार: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर भरोसा है लेकिन बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते. सरकार का कहना है कि उसके पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो है तो इसमें क्या गलत है कि दिग्विजय सिंह सरकार से इसे दिखाने के लिए कह रहे हैं. हम सबूत नहीं मांग रहे हैं, लेकिन सरकार अपने दावों का वीडियो दिखाए.

दिग्विजय ने सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाया था सवाल: गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीते मंगलवार को सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक किया गया लेकिन इसके सबूत नहीं दिखाए गए. कोई वीडियो नहीं दिखाया गया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाती हैं.

Also Read: DU में भी BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का एलान, बवाल की आशंका से प्रशासन ने पुलिस से मांगी मदद