Ram Navami Violence: रामनवमी के दिन बिहार और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भड़की हिंसा का दौर फिलहाल थम गया है. इन सबके बीच, बिहार के नालंदा जिले में अनिश्चितकाल तक इंटरनेट सेवा बंद रखने की घोषणा की गई है. वहीं, पश्चिम बंगाल के हुगली में हुई हिंसा मामले में अब तक 50 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इधर, इन दोनों राज्यों में बीते दिनों हुई हिंसा मामले को लेकर सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

बिहार और पश्चिम बंगाल सरकार हिंसा रोकने में नाकाम: ओवैसी

बिहार और पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसा को लेकर अब एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बिहार और बंगाल में हुई हिंसा के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दंगों का जरा भी अफसोस नहीं है. ओवैसी ने कहा कि बिहार में हिंसा को रोकने में नीतीश कुमार नाकाम रहे हैं. यहां मुस्लिमों में डर पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकारों की विफलता है, चाहे वह पश्चिम बंगाल सरकार हो, बिहार सरकार हो या फिर कर्नाटक में इदरीस पाशा की मॉब लिंचिंग मामला हो, सभी जगह की राज्य सरकारें क्या कर रही थी?


रिसड़ा में ताजा झड़पों के बाद शांति, लेकिन तनाव अब भी व्याप्त

पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के रिसड़ा शहर में फिर से झड़पों के बाद मंगलवार को अब तक शांति है, लेकिन तनाव भी व्याप्त है. ज्यादातर दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इलाके में आपराधिक दंड संहिता की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश लागू हैं. चंदननगर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रिसड़ा और पड़ोसी श्रीरामपुर के प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने गश्त की. इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं और पुलिस ने लोगों ने शांति बनाए रखने तथा अफवाहों से बचने का अनुरोध किया है.