‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Viral Video : 42वीं एनवाईसी इंडिया डे परेड न्यूयॉर्क में निकाली गई जिसका वीडियो सामने आया है. कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पंकज त्रिपाठी और जहीर इकबाल नजर आए. परेड शहर के मैडिसन एवेन्यू से ईस्ट 38वीं स्ट्रीट से ईस्ट 27वीं स्ट्रीट तक निकाली गई. इसमें सोनाक्षी सिन्हा ग्रैंड मार्शल थीं, जबकि अतिथियों में अभिनेता पंकज त्रिपाठी और सांसद मनोज तिवारी शामिल थे.
इंडिया डे परेड में राम मंदिर की झांकी भी देखी गई. शहर के चहल-पहल भरे नजारे के बीच हजारों लोग अपनी विरासत का जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे. गौरव से लहराते भारतीय झंडे और ढोल की लयबद्ध थापों के बीच सब खुशी से झूम रहे थे. कार्निवल के दौरान सड़कों पर झांकियों की वजह से धार्मिक गीत बजाए गए. राम मंदिर की झांकी भी परेड का हिस्सा थी जिसको फूलों से सजाया गया था. 18 फुट लंबे, नौ फुट चौड़े और आठ फुट ऊंचे फ्लोट को बड़े पैमाने पर भारत में तैयार किया गया. इसे परेड में भाग लेने के लिए एयर कार्गो द्वारा भेजा गया था.
Read Also : Viral Video: देशभक्त कौवा का कारनामा देखकर आप रह जाएंगे दंग
राम मंदिर की झांकी के दौरान भक्तिमय गाना बज रहा था- बजाओ ढोल स्वागत में…
Read Also : Exclusive: ‘दिसंबर 2024 तक पूरी तरह तैयार हो जायेगा राम मंदिर’, प्रभात खबर से बातचीत में बोले चंपत राय