दुनिया की सबसे छोटी रामलला की मूर्ति वो भी पेंसिल की नोक पर, देखें वीडियो

अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालु प्रभु रामलला के दर्शन के साथ ही अयोध्या की संस्कृति और सूर्यवंश के वैभव से रूबरू होंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसके लिए भव्य संग्रहालय का खाका तैयार किया है. इस बीच दुनिया की सबसे छोटी रामलला की मूर्ति का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो यहां

By Amitabh Kumar | January 21, 2024 9:01 AM
an image

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एक दिन शेष है, लेकिन अयोध्या पूरी तरह से रामभक्ति में डूब गयी है. देश में हर ओर ‘सीता राम’ और ‘जय हनुमान’ के जयकारे गूंज रहे हैं. लोग इस पावन अवसर पर अपनी-अपनी दक्षता का परिचय दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इस क्रम में एक नाम सामने आया है जिसकी चर्चा करते लोग थक नहीं रहे हैं. दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने ऐसा कमाल किया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक प्रजापति ने पेंसिल की नोक पर श्री राम की मूर्ति बना दी है जिसकी तारीफ लोग सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे है. श्री राम की मूर्ति के संबंध में मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने कहा कि इसे पूरा करने में मुझे 5 दिन लगे और इसकी ऊंचाई सिर्फ 1.3 सेमी है. यह दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति है. मैं इसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को उपहार में दूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि इस मूर्ति को श्री राम संग्रहालय में जगह मिले.

पेंसिल की नोक पर श्री राम की मूर्ति देख लोग हुए आश्चर्यचकित

आपको बता दें कि नवरत्न प्रजापति जयपुर के पहले ऐसे कलाकार है जिन्होंने पेंसिल की नोक पर बहुत ही छोटी श्री राम की कलाकृति बना डाली है. वीडियो में नजर आ रहा है कि भगवान राम की इस कलाकृति में एक हाथ में धनुष तो दूसरे हाथ में बाण को तराश कर बनाया गया है. ऐसा प्रजापति ने पहली बार नहीं किया है. उन्होंने इससे पहले भी अपनी कला का लोहा मनवाया है. दो एमएम की लकड़ी की चम्मच बनाकर भी उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी. साथ ही वे पेंसिल की नोक पर भगवान गणपति, भगवान महावीर स्वामी, महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, वल्लभ भाई पटेल, डॉ भीमराव अंबेडकर, पीएम मोदी बना चुके हैं.

Also Read: बंदउँ बालरूप सोइ रामू, सब सिधि सुलभ जपत जिसु नामू, पढ़ें सीएम योगी का खास लेख

मुस्लिम व्यक्ति ने पीओके के शारदा पीठ कुंड से भेजा पवित्र जल

एक मुस्लिम व्यक्ति की चर्चा भी लोग कर रहे हैं जिन्होंने पीओके में स्थित शारदा पीठ कुंड से पवित्र जल एकत्र किया और इसे कूरियर के माध्यम से ब्रिटेन के रास्ते भारत भेजने का काम किया है. ‘सेव शारदा कमेटी कश्मीर’ के संस्थापक रविंदर पंडित ने इस संबंध में जानकारी दी और कहा कि संगठन के सदस्य मंजूनाथ शर्मा ने शनिवार को इस पवित्र जल को अयोध्या में वरिष्ठ पदाधिकारी कोटेश्वर राव को सौंप दिया. 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच डाक सेवा निलंबित है. पीओके में शारदा पीठ के शारदा कुंड का पवित्र जल तनवीर अहमद और उनकी टीम ने एकत्र किया.

Exit mobile version