Rajya Sabha Election 2024: देश के तीन राज्यों पर आज सबकी नजर टिकी हुई है. दरअसल,इस राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर वोटिंग होनी है जिसका रिजल्ट शाम तक जारी कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग की स्थिति बनती नजर आ रही है, जिसकी वजह से चुनाव के रिजल्ट पर असर पड़ सकता है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां कांग्रेस उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है.

एक नजर में जानें ये

इन राज्यों में होगा रोचक मुकाबला

उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में चुनाव रोचक देखने को मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों राज्यों में एक-एक सीट पर पेच फंसता दिख रहा है. उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए 11, वहीं कर्नाटक की 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार मैदान पर हैं. हिमाचल प्रदेश पर नजर डालें तो यहां 1 सीट पर 2 उम्मीदवार हैं, हालांकि प्रदेश में कांग्रेस के पास संख्याबल है जिससे वह मजबूत स्थिति में है.

कहां से कौन है उम्मीदवार

पहले बात उत्तर प्रदेश की करते हैं. यहां कुल 11 उम्मीदवार हैं. बीजेपी की ओर से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह के अलावा अमरपाल मौर्या, तेजपाल सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह, संगीता बलवंत, संजय सेठ चुनावी मैदान पर हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन चुनाव में उतरे हैं.

कर्नाटक की बात करें तो यहां कुल पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान पर हैं. कांग्रेस ने अजय माकन, सैयद नासीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर को मैदान में उतारा हैं. बीजेपी की ओर से नारायण सा भांडगे को तो जेडीएस ने कुपेंद्र रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

हिमाचल प्रदेश में कुल 2 उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी ने हर्ष महाजन को चुनावी मैदान में उतारा है.