‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
Rajasthan politics, Rajasthan politics update, rajasthan news, sachin pilot: राजस्थान में मचा सियासी घमासान किस ओर करवट लेगा, ये कहना अभी मुश्किल है. इसी बीच कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है. सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनके करीबियों को भी कैबिनेट से हटाए जाने की सूचना है. यह कार्रवाई कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को हुई दूसरी बैठक के बाद लिया गया. इससे पहले पायलट से लगातार अपील की जा रही थी कि वे सीएलपी बैठक में शामिल हों और पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी बात रखें. लेकिन बार-बार की अपील के बावजूद पायलट अपने रुख पर कायम रहे.राजस्थान की राजनीति से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ….