‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Rajashan New CM : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब सबकी नजर राजस्थान पर टिक गई है. जी हां…इन दोनों राज्यों में बीजेपी ने ऐसे नाम की घोषणा की जिसका अंदाजा कोई नहीं लगा रहा था. इस बीच, राजस्थान में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज होने जा रही है जिसमें आगामी मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होने की संभावना है. बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह भी पहुंच चुके हैं. बीजेपी विधायक दल की बैठक शाम चार बजे प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. इसके लिए बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. विधायक धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं.