पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा राजस्थान के नये मुख्यमंत्री होंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक में यह घोषणा की गई. शर्मा सांगानेर से विधायक हैं. बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह साथ सह-पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और सरोज पांडेय की मौजूदगी में इनके नाम की घोषणा की गई.

Rajasthan cm: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नये मुख्यमंत्री, दीया सिंह और प्रेम चंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम 4

पहली बार विधायक बने हैं भजन लाल शर्मा

भजन लाल शर्मा पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. सांगानेर से उन्होंने मौजूदा चुनाव में कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों के अंतर से हराया. उन्हें कुल 145162 मिले. राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस में वसुंधरा राजे, सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, डॉ किरोड़ी मीणा और ओम माथुर सहित कई नेताओं के नाम सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन इन सभी को पीछे छोड़ भजन लाल को बीजेपी ने मुख्यमंत्री के लिए नामित कर एक बार फिर से चौंकाया है.

Also Read: लोकसभा चुनाव: मोदी लहर में सवार बीजेपी ने 2019 में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर लहराया था परचम

राजस्थान में दो डिप्टी सीएम होंगे

राजस्थान में दो डिप्टी सीएम बनाया गया है. दीया सिंह और प्रेम चंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. इसके अलावा वासुदेव देवनानी नये स्पीकर होंगे.

Rajasthan cm: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नये मुख्यमंत्री, दीया सिंह और प्रेम चंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम 5

कौन हैं भजनलाल शर्मा

भजनलाल शर्मा राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े हैं. वह भरतपुर जिले का रहने वाले हैं. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रस्ताव रखा जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया. भजनलाल भाजपा के प्रदेश महासचिव हैं. उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है.

ग्रुप फोटो में आखिरी पंक्ति में खड़े थे भजनलाल, सीएम की रेस में निकले आगे

विधायक दल की बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो खींची गई जिसमें भजनलाल शर्मा आखिरी पंक्ति में खड़े थे. लेकिन मुख्यमंत्री की रेस में उन्होंने सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. फोटो सेशल में रक्षा मंत्री और केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह के बगल में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सबसे आगे बैठी थीं.

राजस्थान के 199 सीटों में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की

गौरतलब है कि राजस्थान के 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किये जा चुके हैं. 115 सीट पर जीत हासिल कर भाजपा बहुमत हासिल करने में कामयाब रही है.