Accident in Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर जिले बलोत्रा-पहलोडी हाइवे पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हादसा करीब 7 बजकर 30 मिनट पर हुआ. तीन लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि टक्‍कर इतनी जोरदार थी की जीप के ऊपर ट्रक चढ़ गया. हादसे में 11 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मरने वालों में एक नवविवाहित जोड़ा भी था. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- दुर्घटना की खबर से मैं आहत हूं…11 लोगों ने हादसे में जान गंवा दी…मृतकों के परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना है. घायलों के जल्द स्वास्थ होने की कामना करता हूं.

मृतकों में चार पुरुष, छह महिलाएं और एक बच्‍चा शामिल है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे लोगों के शव को निकाला. हादसे की खबर फैलते ही आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया.