Rainfall Warning: आईएमडी के अनुसार 13 नवंबर से 17 वंबर के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन के दौरान संबंधित चक्रवाती परिसंचरण के धीरे-धीरे पश्चिम की ओर तमिलनाडु/श्रीलंका के तटों की तरफ बढ़ने के आसार हैं.

चेन्नई में एक सप्ताह तक भारी बारिश का अनुमान

चेन्नई और उसके उपनगरों में सोमवार रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. यहां एक सप्ताह तक बारिश का पूर्वानुमान है. चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, विल्लुपुरम जिलों, पुदुचेरी और कराईकल क्षेत्र में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हुई.

इन राज्यों में सुबह और देर रात छाये रहेंगे घने कोहरे

हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 15 नवंबर तक अलग-अलग स्थानों पर देर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 17 नवंबर तक देर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 14 नवंबर 2024 की सुबह तक पंजाब के अलग-अलग इलाकों में देर रात/सुबह के समय घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है तथा उसके बाद के 2 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

झारखंड में क्या है मौसम का हाल?

झारखंड में अगले 4 दिन आसमान मुख्यत: साफ और शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 13 नवंबर को सुबह में कोहरे या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ और मौसम शुष्क रहेगा. 16 नवंबर तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.

13 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा में 13 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है.

14 नवंबर के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार 14 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है.

15 नवंबर को यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.

16 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 16 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

17 नवंबर को यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 17 नवंबर को केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.