Railway News: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर हैरान कर देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां की लिंगराज रलवे स्टेशन (Lingaraj Railway Station) के एक ही पटरी पर चार ट्रेनें आ गई. इसके बाद हड़कंप मच गया. अच्छी बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी है और उसके पीछे से धीरे-धीरे तीन ट्रेन आ गईं. इससे पहले राजधानी भुवनेश्वर में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे रेलवे की पटरी से उतरने की घटना भी सामने आई थी.

इस घटना पर रेलवे दी सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह सामान्य पटरी है। रेलवे की एक पटरी पर 4 ट्रेन खड़े होने में कुछ गलत नहीं है.

Also Read: Indian Passport: क्या आप जानते हैं भारतीय पासपोर्ट की ताकत? इतने देशों में कर सकते हैं बिना वीजा के यात्रा

ओडिशा में पहले भी हुए हैं कई रेल हादसे 

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 02 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 296 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं 1200 लोग इस हादसे में घायल हो गए थे. 

Also Read:Weather Today UP: 27-28 जुलाई यूपी के इन 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का हाल