Rahul Gandhi News: वीर सावरकर को लेकर अपमानजनक बयानबाजी करने के मामले में कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी को आज पुणे स्थित सेशन कोर्ट में पेश होना है. राहुल गांधी खिलाफ वीर सावरकर के पौत्र सात्यकी सावरकर ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुणे की विश्रामबाग पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.

क्या है वीर सावरकर मानहानि केस का मामला?

राहुल गांधी साल 2023 में लंदन गए थे. लंदन में ही राहुल गांधी ने एक बयान में कहा था कि वीर सावरकर ने अपनी एक किताब में लिखा है कि उन्होंने अपने पांच-छह दोस्तों के साथ एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और सावरकर को खुशी महसूस हुई थी.

Also Read: Crime News: पिता ने पैर की मालिश करने से मना किया तो बेटे ने कर दी हत्या, जानें किस राज्य का मामला  

राहुल गांधी के बयान पर केस दर्ज

वीर सावरकर के पौत्र सात्यकी सावरकर ने राहुल गांधी के इसी बयान के खिलाफ पुणे की विश्रामबाग पुलिस में अपनी शिकायत में कहा था कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी. वीर सावरकर ने कभी भी ऐसी कोई बात नहीं लिखी थी. सात्यकी सावरकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को काल्पनिक, दुर्भावनापूर्ण और झूठा करार दिया था. इसके साथ ही सात्यकी ने राहुल गांधी के खिलाफ पुणे की सेशन कोर्ट में मानहानि केस का दावा ठोंक दिया था. सात्यकी की पर सुनवाई करते हुए पुणे सेशन कोर्ट ने विश्रामबाग पुलिस को धारा 204 के अंतर्गत राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था.

Also Read: Weather Forecast: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार में भी पड़ेंगी बौछारें, जानें कैसा रहेगा आज मौसम

इससे पहले इस मामले में 31 मई 2024 को सत्र अदालत ने सुनवाई की थी. इसके बाद सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से 19 अगस्त यानी कि आज पेश होने का आदेश दिया था. अब देखना होगा कि अदालत के आदेश के बाद राहुल गांधी खुद कोर्ट में पेश होते हैं या वकील के जरिए पैरवी करते हैं.