‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने एक बार फिर संसद में जोरदार भाषण दिया. लोकसभा में भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशान साधा. उन्होंने अपने हाथ में संविधान की प्रति लेकर मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने महाभारत की भी चर्चा की. द्रोणाचार्य और एकलव्य का भी जिक्र किया. लेकिन इस दौरान उनसे चूक हो गई, जिसपर सदन में खूब हंगामा हुए. अब संसद से बाहर सोशल मीडिया में भी राहुल गांधी ट्रोल हो रहे हैं. तो आइये जानते हैं राहुल गांधी ने आखिर क्या कहा था?
“तपस्या से गर्मी आती है, 6 साल के युवा”, जमकर ट्रोल हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने भाषणा में तपस्या का जिक्र किया. जिसमें उन्होंने कहा, “धनुष में तपस्या है, मनरेगा के काम में तपस्या है. तपस्या का मतलब, शरीर में गर्मी पैदा करना है”. राहुल की इसी बात पर जमकर हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष के सांसद जमकर मजे लिए. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, आज जब मैं विपक्ष के नेता को सुन रहा था, तो मुझे नये-नये ज्ञान की प्राप्ति हुई. 6-7 साल में आदमी युवा हो जाता है, ये पहली बार सुना है. अब जाकर ये ढूंढूंगा की ये ज्ञान कहां से आता है. तपस्या से गर्मी आती है, ये दूसरा ज्ञान प्राप्त हुआ, मैंने कई बार इस हाउस में कहा है कि राहुल गांधी होमवर्क नहीं करके आते हैं, लेकिन तपस्या जैसे पवित्र शब्द को क्यों बदनाम कर रहे हैं.
द्रोणाचार्य और एकलव्य पर भी ट्रोल हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी अपने भाषण के दौरान जब द्रोणाचार्य और एकलव्य की चर्चा कर रहे थे, तब फिर से ट्रोल हो गए. उन्होंने कहा, “जिस तरह से द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काट दिया था, आप पूरे देश का अंगूठा काटने में व्यस्त हैं. राहुल गांधी जब ऐसा बोले तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने बीच में रोका और कहा, द्रोणाचार्य ने अंगूठा नहीं काटा था, बल्कि एकलव्य ने खुद काटकर दिया था. राहुल गांधी कुछ देर रुकते हैं, फिर अपना भाषणा पूरा करते हैं.
सोशल मीडिया में भी ट्रोल हो रहे राहुल गांधी
राहुल गांधी के भाषण की चर्चा न केवल संसद में हुई, बल्कि सोशल मीडिया में भी उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन सोशल मीडिया में लोग राहुल के वीडियो को शेयर कर जमकर मजे ले रहे हैं.