Modi Surname Case: लोकसभा से सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान एक सवाल पूछने के दौरान राहुल गांधी मीडियाकर्मी पर भड़क गए. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रेसमैन बनने का ढोंग मत करो…क्यों हवा निकल गई?

पत्रकार से बोले राहुल गांधी, आप इतना डायेक्टली बीजेपी के लिए क्यों काम कर रहे हो?

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पत्रकार ने सवाल किया कि जो जजमेंट आया है उसको लेकर बीजेपी लगातार कह रही है कि आपने ओबीसी समुदाय का अपमान किया है. इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भइया देखिए. पहला अपना अटेम्पंट वहां से आया, फिर दूसरा अटेम्प्ट यहां से आया. तीसरा अटेम्प्ट यहां से आया. आप इतना डायेक्टली बीजेपी के लिए क्यों काम कर रहे हो. कभी डिस्कशन भी कर लिया करो. घूमघाम कर पूछो..देखो मुस्कुरा रहे हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं आपको एक उदाहरण देता हूं. उन्होंने अंग्रेजी में Don’t pretend to be a pressman यानी प्रेसमैन बनने का ढोंग मत करो. हवा निकल गई..


गांधी कभी माफी नहीं मांगते: कांग्रेस नेता

बीजेपी के माफी मांगने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, गांधी है और गांधी कभी माफी नहीं मांगते. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अदाणी पर उनके सवालों से डर गई है और लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा, वह धमकियों, अयोग्यता और जेल की सजा से डरे नहीं हैं, इसलिए अदाणी के शेयरों के मुद्दे पर सवाल पूछने से पीछे नहीं हटेंगे. राहुल गांधी ने कहा, यह पूरा नाटक प्रधानमंत्री को सरल प्रश्न से बचाने के लिए किया गया है. 20 हजार करोड़ रुपये अदाणी की शेल कंपनियों में गए थे? उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में दिए गए उनके भाषण को निकाल दिया गया. इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को विस्तृत जवाब लिखा था.

राहुल गांधी पर बीजेपी का निशाना

वहीं, बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदत के मुताबिक भटकाने की कोशिश की. गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला. राहुल गांधी को 2019 में उनके भाषण पर सजा हुई है. आज उन्होंने कहा कि मैं सोच समझ कर बोलता हूं. मतलब 2019 में जो राहुल गांधी ने बोला था वे सोच समझ कर बोला थे. बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद शनिवार को कहा कि वह लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं और डरने वाले नहीं हैं.