‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी के बयान पर छिड़ी जंग के बीच कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के बयान का बचाव किया और बीजेपी पर पलटवार किया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तंज भी कसा. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा, हमसब पर एक बात लागू होती है कि ऊपर वाला दो तरह से आजमाता है. एक तो सबकुछ देकर और दूसरा सबकुछ छीनकर. हम 2014 में हारे, हम 2019 में भी हारे, हमने आत्मचिंतन भी किया, समझा भी और सीखा भी, लेकिन जिस पार्टी (भाजपा) को सब कुछ मिला और अब 2024 में सबकुछ छीन रहा है. उसने कोई सबक नहीं सीखा. ये आज संसद के अंदर और बाहर स्पष्ट हो गया है. पिछले 10 सालों में कैसे उन्होंने अपना व्यापार चलाया, व्हाट्सएप पर झूठ फैलाकर, राहुल गांधी के वीडियो एडिट करके और उन पर बेबुनियाद टिप्पणियां करके. ये 5 साल और 10 साल चला, अब इस देश की जनता ने इसे भारतीय जनता पार्टी को सबक सीखा दिया है. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, आज ये देखकर अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री सदन में थे, और ये देखकर अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री को राहुल गांधी को भी जवाब देना पड़ा. कुछ बदलाव आ रहे हैं, अब बहुत कुछ बदलेगा.
सदन में राहुल गांधी ने दिया जोरदार भाषण
राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए जोरदार भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने मणिपुर, नीट परीक्षा, अग्निवीर योजना और किसान मुद्दे पर जोरदार तरह से सरकार पर वार किया. राहुल गांधी ने तो अग्निवीर को यूज एंड थ्रो मजदूर तक बता दिया. उन्होंने कहा, अग्निवीर के शहीद होने पर भी उन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलता. जिसपर आपत्ति दर्ज करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी गलत और झूठ फैला रहे हैं. अग्निवीर के शहीद होने पर उसके परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर भी जमकर हंगामा हुआ
राहुल गांधी ने सदन में हिंदू और हिंदुत्व को लेकर भी बयान दिया, लेकिन इस बयान पर जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी को जमकर घेरा. यहां तक की राहुल गांधी के भाषण के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खड़े हो गए और हिंदू वाले बयान पर आपत्ति दर्ज कराई. सदन में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल ने कहा, सभी धर्मों और हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और निडरता की बात की है. वे कहते थे कि डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं डरो मत, डराओ मत. वह अहिंसा की बात करते हैं. लेकिन जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं. इस पर सत्तापक्ष के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर जोरदार तरीके से विरोध जताने लगे. राहुल ने कहा, आप हिंदू है ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए, सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए. ये इसलिए चिल्ला रहे हैं क्योंकि तीर दिल में जाकर लगा है. इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल से कहा, आप नेता प्रतिपक्ष हैं. इसका ध्यान रखें कि किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना…यह बहुत गंभीर विषय है. राहुल ने कहा, भाजपा, नरेन्द्र मोदी जी या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पूरा हिंदू समाज नहीं हैं.