Rahul Gandhi On Varun Gandhi: बीजेपी सांसद वरुण गांधी इन दिनों अपनी पार्टी की नीतियों की खुले तौर पर आलोचना कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वहीं, वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री को लेकर भी पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने तीखा जवाब दिया. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वरुण गांधी ने आरएसएस की विचारधारा को अपनाया है. मैं उनसे मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं. लेकिन, उनकी विचारधारा को नहीं अपना सकता हूं.

मेरे परिवार की एक विचारधारा: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वरुण गांधी बीजेपी में हैं, अगर वो यहां से चलते हैं, तो उन्हें दिक्कत हो सकती है. मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाती. मैं आरएसएस कार्यालय नहीं जा सकता. इससे पहले मेरा सिर कलम करना होगा. राहुल गांधी ने कहा कि मेरे परिवार की एक विचारधारा है. वरुण गांधी ने दूसरी विचारधारा अपनाई और मैं उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता.


देश की संस्थाओं पर RSS-BJP का नियंत्रण

पंजाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस-बीजेपी द्वारा देश की संस्थाओं को नियंत्रित किया जा रहा है. देश के मीडिया, नौकरशाही, निर्वाचन आयोग, न्यायपालिका पर दबाव है. राहुल गांधी ने कहा, मैंने देखा है कि लोग बीजेपी की नफरत की विचारधारा को स्वीकार नहीं करते. बीजेपी ने देश के आगे नफरत भरी सोच को रखा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आर्थिक संकट, बेरोजगारी और मंहगाई बीजेपी के लिए गंभीर झटका साबित होगा, यह एकदम स्पष्ट है. राहुल गांधी ने कहा, लड़ाई एक राजनीतिक दल की दूसरे राजनीतिक दल से नहीं है. अब यह लड़ाई देश की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है. उन्होंने दावा किया कि देश में अब सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रियांए गायब हैं.

पंजाब की AAP सरकार पर राहुल गांधी का तंज

राहुल गांधी ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि पंजाब का शासन पंजाब से ही चलाया जाना चाहिए, दिल्ली से नहीं. भगवंत मान पर किए गए एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से कहा था कि पंजाब केवल पंजाब से ही चलाया जा सकता है. राहुल गांधी ने कहा, यह ऐतिहासिक तथ्य है. अगर, इसे दिल्ली से चलाया जाएगा तो पंजाब के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे.