‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Rahul Gandhi Statement: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कथित तौर पर की गई ‘हिंदू विरोधी’ टिप्पणियों के खिलाफ मंगलवार को अहमदाबाद में गुजरात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के समक्ष आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया. शहर पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि हिंसक झड़प और पत्थरबाजी के बाद दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को पालडी इलाके से हिरासत में लिया गया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ के दौरान हमला करने का आरोप लगाया जबकि विपक्षी नेताओं ने सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं पर हिंसा करने का आरोप लगाया. बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस के गुजरात प्रदेश मुख्यालय राजीव गांधी भवन के सामने दोनों पक्ष के कार्यकर्ता एक दूसरे से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. पुलिस द्वारा हस्तक्षेप करने की कोशिश के बावजूद कुछ लोग एक दूसरे पर पथराव करते नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने बताया, स्थिति नियंत्रण में है
अहमदाबाद के ज्वाइंट सीपी नीरज बडगुर्जर ने कहा, पुलिस ने दोनों समूहों को नियंत्रित कर लिया है. यहां शांति है. माहौल को शांति बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी. उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
राहुल गांधी ने संसद में क्या दिया था बयान
लोकसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा था कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे हिंसा और नफरत फैलाने में लिप्त हैं.
राहुल गांधी की तस्वीर पर काला पेंट किया गया
राहुल गांधी के बयान के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ता सोमवार रात को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालयों में दाखिल हो गए थे और उन्होंने विरोध स्वरूप कांग्रेस नेता के पोस्टर पर काला पेंट पोत दिया था. मुख्य परिसर में ताला लगा था लेकिन प्रदर्शनकारियों ने मुख्य इमारत के प्रवेश द्वार के नजदीक लगे राहुल गांधी के पोस्टर को विरूपित कर दिया.