Rahul Gandhi Award: नेता प्रतिपक्ष बनते ही राहुल गांधी के बदले दिन, इस पुरस्कार से होंगे सम्मानित

Rahul Gandhi Award: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की धाकड़ जीत के बाद राहुल गांधी के दिन बदल गए हैं. पहले उन्हें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद मिला और उन्हें एक खास सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

By ArbindKumar Mishra | July 21, 2024 6:54 PM
an image

Rahul Gandhi Award: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पार्टी के दिग्गज नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी की याद में स्थापित ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ के लिए चुना गया है. ‘ओमन चांडी फाउंडेशन’ ने प्रथम ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ की घोषणा नेता की पहली पुण्यतिथि के तीन दिन बाद रविवार को की.

राहुल गांधी को एक लाख रुपये और प्रतिमा देकर किया जाएगा सम्मानित

इस पुरस्कार के विजेता को एक लाख रुपये की राशि और प्रसिद्ध कलाकार एवं फिल्म निर्माता नेमम पुष्पराज द्वारा बनाई गई प्रतिमा दी जाएगी.

राहुल गांधी को पुरस्कार के लिए क्यों चुना गया

राहुल गांधी को ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार के लिए क्यों चुना गया, इसकी जानकारी खुद कांग्रेस की ओर से दी गई. पार्टी ने बयान जारी कर बताया कि राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता हैं, जिन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान निकाला. राहुल गांधी को पुरस्कार के लिए एक चयन समिति ने चुना है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ जूरी ने पुरस्कार विजेता का चयन किया.

Also Read: Nipah Virus: क्या है निपाह वायरस? केरल में एक लड़के की मौत, जानें कारण और लक्षण

अमित शाह ने किया चुनावी शंखनाद

Exit mobile version