Punjab Road Accident: पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

पंजाब के बाटला में रविवार की शाम कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में तीन वर्षीय बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई.

By Samir Kumar | January 9, 2023 9:37 AM
an image

Punjab Road Accident: पंजाब के बाटला में रविवार की शाम कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में तीन वर्षीय बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक लड़का घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

कार में सवार थे 6 लोग

पुलिस ने कहा कि पीड़ितों में से अधिकांश एक ही परिवार के सदस्य थे, जो एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. थाना रंगर नांगल के प्रभारी निरीक्षक गुरविंदर सिंह ने कहा कि कार में 6 लोग सवार थे और वे बटाला से चहलकलां जा रहे थे, जो जालंधर रोड पर बटाला से लगभग सात किलोमीटर दूर है. वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनकी कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई.

गाड़ी के उड़ गए परखच्चे

हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में तीन साल की बच्ची समेत कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. गुरविंदर सिंह ने बताया कि हादसे में 13 वर्षीय लड़का घायल हो गया, जिसे बटाला सिविल अस्पताल से अमृतसर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Exit mobile version