पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप गेट पर ग्रेनेड फेंकने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है. आगे जांच जारी है. खबरों की मानें तो एक मोटरसाइकिल गुजरी, उसी समय ब्लास्ट हुआ है. SSP पठानकोट सुरेंद्र लांबा ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हमें अच्छी CCTV फुटेज मिलने की उम्मीद है.

इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है. एसएसपी पठानकोट सुरिंदर लांबा सहित पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.

सैन्य क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग निकालने का प्रयास पुलिस कर रही है.

क्या कहा पुलिस ने

पंजाब के पठानकोट में सेना की छावनी के प्रवेश द्वार के बाहर अज्ञात लोगों द्वारा फेंके गए हथगोले में विस्फोट होने पर अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया है. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि विस्फोट रविवार देर रात को छावनी के त्रिवेणी द्वार के बाहर हुआ. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने छावनी के सामने ग्रेनेड फेंका. सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद इलाके में अलर्ट जारी किया गया.

Posted By : Amitabh Kumar