Puducherry Political Crisis : पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दे दी है. मंत्रिमंडल की खबर के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुडुचेरी में मुख्यमंत्री नारायणसामी के इस्तीफे के बाद किसी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया इसलिए राज्यपाल महोदय ने आर्टिकल 239 के तहत विधानसभा भंग करने की सिफारिश की. आज इसे कैबिनेट ने मंजूरी दी. उन्होंने आगे कहा, अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वहां की विधानसभा भंग होगी.

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधानसभा में विश्वासमत गंवाने के एक दिन बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनकी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा 22 फरवरी को स्वीकार कर लिया.

गौरतलब है कि विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री नारायणसामी के इस्तीफे के कारण सोमवार को पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिर गई. हाल ही में कई कांग्रेस विधायकों और बाहर से समर्थन दे रहे द्रमुक के एक विधायक के इस्तीफे के कारण केन्द्रशासित प्रदेश की सरकार अल्पमत में आ गई थी. नारायणसामी ने उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन से भेंट कर चार सदस्यीय मंत्रिमंडल का इस्तीफा उन्हें सौंपा.

Also Read: 16 साल के कांग्रेसी कब्जे को खत्म कर नरेंद्र मोदी बने थे GCA के अध्यक्ष, अब 12 साल बाद उनके नाम से बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम

बृहस्पतिवार को पीएम मोदी का दौरा

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का दौरा करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वह भाजपा की ओर से आयोजित एक रैली को भी संबोधित करेंगे.

पिछले तीन सालों में प्रधानमंत्री का यह पुडुचेरी का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले 2018 में उन्होंने निकटवर्ती विल्लुपुरम जिले में ऑरोविले अंतरराष्ट्रीय परियोजना का दौरा किया था और इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया था. प्रधानमंत्री का यह दौरान ऐसे समय में हो रहा है जब प्रदेश का राजनीतिक माहौल पूरी तरह बदला हुआ है। कांग्रेस की अगुवाई वाली यहां की राज्य सरकार का नेतृत्व कर रहे वी नारायणसामी ने 22 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. पुडुचेरी में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Posted By – Arbind kumar mishra