पीएसएलवी-सी55 ने सिंगापुर के दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक किया स्थापित

पीएसएलवी-सी55 ने सिंगापुर के दो उपग्रहों को इच्छित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया है. इसकी जानकारी इसरो ने दी है.

By Amitabh Kumar | April 22, 2023 3:07 PM
an image

पीएसएलवी सी55 सिंगापुर के दो उपग्रहों को लेकर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से शनिवार को रवाना हुआ. इस संबंध में इसरो ने जानकारी दी कि पीएसएलवी-सी55 ने सिंगापुर के दो उपग्रहों को इच्छित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर लिया है.


दोनों उपग्रह पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थपित

सिंगापुर के दो उपग्रहों को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पीएसएलवी सी55 रॉकेट ने शनिवार को श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) स्थित अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी. यह रॉकेट समर्पित वाणिज्यिक मिशन के तहत न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के माध्यम से प्राथमिक उपग्रह के रूप में ‘टेलीओएस-2’ और सह-यात्री उपग्रह के रूप में ‘ल्यूमलाइट-4’ को लेकर रवाना हुआ था. दोनों उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थपित कर दिया.


22.5 घंटे की उलटी गिनती

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिए सिंगापुर के दो उपग्रहों का प्रक्षेपण करने के लिए शुक्रवार को यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में 22.5 घंटे की उलटी गिनती शुरू हुई थी. मिशन के तहत चेन्नई से लगभग 135 किलोमीटर दूर स्थित अंतरिक्ष केंद्र से 44.4 मीटर लंबा रॉकेट दोनों उपग्रहों को लेकर प्रथम लॉन्च पैड से रवाना हुआ और बाद में इसने दोनों उपग्रहों को इच्छित कक्षा में स्थापित कर दिया.

Exit mobile version