Priyanka Gandhi in Wayanad : केरल के वायनाड में उपचुनाव से पहले राजनीति गरमा चुकी है. कांग्रेस नेता और इस लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने मनंतवडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रविवार को कहा कि मोदी जी की सरकार केवल अपने बड़े व्यापारी दोस्तों के लिए काम करती है. उनका उद्देश्य आपको बेहतर जीवन देना नहीं है. नई नौकरियां ढूंढना नहीं है. बेहतर स्वास्थ्य या शिक्षा नहीं है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जब मेरे भाई राहुल गांधी भारी मुश्किलों का सामना कर रहे थे, उन पर हर दिन बीजेपी के लोग हमला कर रहे थे. उनके खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा था और उनकी छवि को धूमिल करने के लिए अभियान चलाया जा रहा था, उस वक्त आप ही थे तो उनके साथ खड़े थे. आप ही थे जिन्होंने पहचाना कि यह आदमी सच्चाई के लिए लड़ रहा है. आपने राहुल जी का समर्थन किया और उसे लड़ने का साहस दिया.

Read Also : Raihan Vadra : क्या अपने इस शौक को मारकर राजनीति में इंट्री करेंगे रेहान वाड्रा ? राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

मैं भाग्यशाली हूं कि प्रियंका मेरी बहन हैं: राहुल गांधी

अपनी बहन और पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि वह मेरी बहन हैं. अब, आप भी भाग्यशाली हैं कि वह यहां से चुनाव में उतरीं हैं. वह आपकी बहन, आपकी मां और आपकी बेटी जैसी होंगी..इसलिए मुझे विश्वास है कि अब आपके पास सबसे अच्छी सांसद है जो आपको मिल सकती थी.

https://twitter.com/ANI/status/1852984062950113534