महाराष्ट्र: ठाणे रनओवर मामले में पुलिस की एसआईटी ने मुख्य आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ और उसके दो साथियों रोमिल पाटिल और सागर शेडगे को गिरफ्तार कर लिया है. अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया गया.

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह को कार से कुचलने की हुई थी कोशिश

पुलिस के अनुसार घोड़बंदर मार्ग पर एक होटल के निकट 11 दिसंबर को सुबह साढ़े चार बजे इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह को कार से कुचलने की घटना हुई थी. जब प्रिया सिंह अपने प्रेमी अश्वजीत गायकवाड़ से मिलने गयी थी. पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच कहासुनी हो गयी और प्रिया सिंह कार में से अपना सामान लेकर जाने लगी, इसी बीच गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने उसे कुचलने की कोशिश की, जिससे वह गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. मालूम हो अश्वजीत गायकवाड़ महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के एमडी के बेटे हैं.

प्रिया सिंह मामले की जांच कर रही है एसआईटी

महाराष्ट्र के ठाणे में प्रेमिका प्रिया सिंह को कुचलने की कोशिश की जांच के लिये एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुचले जाने की इस कोशिश में युवती घायल हो गयी है, जिसका इलाज जारी है. ठाणे के पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह ने बताया कि आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ और उसे दो साथियों के खिलाफ भादंसं की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), एवं 279 (लापरवाही से वाहन चलाने) समेत विभिन्न संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: महाराष्ट्र: हिट एंड रन केस की जांच के लिए SIT गठित, सीनियर ब्यूरोक्रेट के बेटे पर लगा है कार से कुचलने का आरोप

इंस्टाग्राम पर प्रिया सिंह ने अपना दर्द बयां किया

पीड़ित प्रिया सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपना दर्द बयां किया. उसने बताया कि उसका दाहिना पैर टूट गया है और सर्जरी के बाद उसके पैर में रॉड लगानी पड़ी है. प्रिया ने बताया कि उसे करीब 3 से 4 महीने बिस्तर पर रहना होगा. जोट की तस्वीरें शेयर करते हुए प्रिया ने अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में बताया. प्रिया ने बताया, उसके बॉयफ्रेंड अश्वजीत गायकवाड़ ने उन्हें थप्पड़ मारा, गर्दन दबाने की कोशिश की. प्रिया ने बताया, मैंने उसे दूर धकेलने की कोशिश की, तो उसने मेरा हाथ काटा, मुझे पीटा, मेरे बाल खींचे. उसके दोस्त ने अचानक मुझे जमीन पर धकेल दिया.