‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Private School Fees : आम आदमी पार्टी की सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह प्राइवेट स्कूलों में मनमानी का मुद्दा राज्यसभा में उठातीं नजर आ रहीं हैं. स्वाति मालीवाल ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा विभिन्न मदों में लिए जाने वाले शुल्क का जिक्र सदन में किया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल से ही ऊंची कीमतों पर यूनिफॉर्म, किताबें आदि खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है. मालिवाल ने पूछा कि क्या केंद्र ने राज्य सरकारों को इसका ऑडिट करने और इस मुनाफाखोरी को रोकने के लिए कोई निर्देश दिया है. इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह राज्य का विषय है. उन्हें इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और सरकार इस कार्रवाई का समर्थन करेगी. देखें आप भी वायरल वीडियो