प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची नर्मदाबेन की कोरोना के इलाज के दौरान निधन, 10 दिनों से खराब थी तबीयत

अहमदाबाद : कोरोना वायरस से संक्रमित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को सिविल अस्पताल में गुजरात के अहमदाबाद हो गया. मालूम हो कि उनके पति जगजीवन दास की मौत कई सालों पहले हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2021 7:44 PM
an image

अहमदाबाद : कोरोना वायरस से संक्रमित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को सिविल अस्पताल में गुजरात के अहमदाबाद हो गया. मालूम हो कि उनके पति जगजीवन दास की मौत कई सालों पहले हो चुकी है.

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता दामोदर दास के भाई जगजीवनदास की प्रत्नी थी. उनका नाम नर्मदा बेन था. 80 वर्षीय की अवस्था में उनका निधन मंगलवार को कोविड का इलाज कराने के दौरान हो गया. वह अपने बच्चों के साथ अहमदाबाद में ही रहती थीं.

बताया जाता है कि करीब 10 दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमण होने के बाद तबीयत खराब होने पर उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने मंगलवार को अपनी अंतिम सांस ली.

इस संबंध में प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने बताया है कि ”कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद तबीयत बिगड़ने पर चाची नर्मदाबेन को करीब दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.”

Exit mobile version