‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
दांडी यात्रा Live Update आजादी का अमृत महोत्सव | PM Narendra Modi to flag off symbolic Dandi Yatra – : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को हरी झंडी दिखायेंगे. गौरतलब हो कि दांडी मार्च का यह 91वां साल है. अमृत महोत्सव को लेकर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के हृदय कुंज में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही विजिटर बुक पर भी हस्ताक्षर किये. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल ए देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने स्वागत किया. इसके बाद वह साबरमती आश्रम के लिए रवाना हो गये. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट जायेंगे.