President Ram Nath Kovind High Tea राष्ट्रपति भवन में शनिवार शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी सरकार के सभी मंत्रियों को हाई टी पर बुलाया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से आयोजित इस हाई टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी नए मंत्री भी शामिल हुए. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी इस अवसर पर उपस्थित हुए.

बता दें कि 7 जुलाई को केंद्रीय कैबिनेट में व्यापक फेरबदल हुआ था. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में हुए मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार के बाद पहली बार सभी मंत्रियों को चाय-नाश्ते पर आमंत्रित किया गया. राष्ट्रपति की हाई-टी को लेकर मोदी सरकार की ओर से बड़ी कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी सरकार के बचे कार्यकाल का एजेंडा तय करने के लिए सभी मंत्री तीन दिनों तक लगातार चर्चा करेंगे.

10 अगस्त से शुरू होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक 12 अगस्त तक चलेगी. तीन दिनों तक लगातार शाम छह बजे से बैठक शुरू होगी. मंत्रिपरिषद की बैठक पार्लियामेंट एनेक्सी में होगी. इस दौरान सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा और आने वाले समय के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे. चर्चा है कि नए मंत्रियों को विस्तार से उनके विभागों और मंत्रालयों के बारे में जानकारी दी जाएगी. नए मंत्रियों को काम संभाले एक महीना हो गया है और इसका लेखा-जोखा भी रखा जाएगा.

चर्चा यह भी है कि अगले साल पांच राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) जोरशोर से तैयारियों में जुटी है. इसमें उत्तर प्रदेश के चुनाव ठीक पश्चिम बंगाल की तर्ज पर हैं. यूपी के चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव का भविष्य तय कर सकते हैं. तीन दिनों तक होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में इसपर भी मंथन किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

Also Read: कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा के हिसार में नलवा लेबोरेटरी में खंगाले दस्तावेज