‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Potato Price : झारखंड में आलू की किल्लत का मामला लोकसभा में उठा. हजारीबाग से सांसद मनीष जायसवाल ने झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच आलू व्यापार को लेकर जारी विवाद को उठाया. उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा असर झारखंड के गरीब लोगों पर पड़ेगा. पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों ने धमकी दी है कि यदि राज्य सरकार दूसरे राज्यों को आलू बेचने पर लगी रोक नहीं हटाती है, तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे.
मनीष जायसवाल ने केंद्र की मोदी सरकार से पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच अंतर-राज्यीय विवाद में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. पश्चिम बंगाल ने स्थानीय बाजारों में आलू की कीमतों को नियंत्रित करने के प्रयास में पड़ोसी राज्यों को आलू बेचने पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया है. इससे झारखंड के बाजारों में आलू 35-40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. बंगाल से आवक कम होने के कारण झारखंड में आलू की किल्लत बढ़ गयी है.
Read Also : Lok Sabha : बंगाली पसंद नहीं है, तो आप बंगाल को पैसे नहीं देंगे? बोले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अड़ीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में आलू की किल्लत पर अपनी राय रखी. उन्होंने इसकी बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया. साथ ही कहा कि फिलहाल आलू का अंतरराज्यीय व्यापार पर रोक जारी रहेगी. सोमवार को ही खाद्य भवन में बंगाल के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने आलू व्यवसायियों और कोल्ड स्टोर के मालिकों के संगठनों के साथ त्रिपक्षीय बैठक की. इसका कोई नतीजा नहीं निकला.