PM Narendra Modi/Diwali 2021 : जम्मू-कश्मीर में सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने हर दिवाली हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के साथ बिताता हूं. आज मैं अपने साथ यहां अपने सैनिकों के लिए करोड़ों भारतीयों का आशीर्वाद लेकर आया हूं. आप सीमा पर होते हैं तो देश की एक सौ तीस करोड जनता चैन से सो पाती है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौशेरा पहुंचे हैं. यहां वे जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं. यहां पहुंचने पर पीएम मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल के पास जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. दौरे के मद्देनजर कश्‍मीर घाटी के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

नौशेरा पर हर भारतीय को गर्व

नौशेरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे जवान ‘मां भारती’ के ‘सुरक्षा कवच’ हैं. आप सभी की वजह से ही हमारे देश के लोग चैन की नींद सो पाते हैं और त्योहारों में खुशी रहती है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान इस ब्रिगेड द्वारा निभाई गई भूमिका पर हर भारतीय को गर्व होता है.

सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार हुआ

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले सुरक्षा बलों के लिए रक्षा उपकरण खरीदने में सालों लग जाते थे. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की प्रतिबद्धता ही पुराने तरीकों को बदलने का एकमात्र तरीका है. उन्होंने आगे कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है. लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक, जैसलमेर से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तक कनेक्टिविटी बढ़ी है. इससे हमें अपनी तैनाती क्षमता बढ़ाने में मदद मिली है.


आपके लिए सेना में आना एक नौकरी नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षा बजट का करीब 65% खर्च देश के अंदर ही खरीद पर खर्च हो रहा है. आज देश के अंदर अर्जुन टैंक बन रहे हैं, तेजस जैसे एयरक्राफ्ट भी देश के अंदर बन रहे हैं। विजयदशमी के दिन 7 ‘डिफेंस कंपनियों’ को राष्ट्र को समर्पित किया गया. उन्होंने कहा कि आपके लिए सेना में आना एक नौकरी नहीं है. पहली तारीख को तनख्वाह आएगी, इसके लिए नहीं आए हैं आप. आपके लिए सेना में आना एक साधना है, जैसे कभी ऋषि-मुनि साधना करते थे, मैं आपके दिल के अंदर उस साधक का रूप देख रहा हूं. आप मां भारती की साधना कर रहे हैं.

ऐसा पहली बार नहीं

पहले भी पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मना चुके हैं. इससे पूर्व यदि आपको याद हो तो साल 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राजौरी जिले में तैनात जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया था जिसका वीडियो भी सामने आया था. प्रधानमंत्री इससे पहले उत्तराखंड में भी जवानों के बीच दीपावली मना चुके हैं.

Also Read: Weather Forecast/diwali 2021 : दिवाली में घुटेगा दिल्ली का दम! जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों का मौसम
पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए.

Posted By : Amitabh Kumar