अब पीएम नरेंद्र मोदी देंगे राहुल गांधी के बयान का चुन-चुनकर जवाब, एनडीए संसदीय दल की बैठक में बनी रणनीति
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने वाले हैं. इस दौरान वे राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते नजर आ सकते हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/New-Project-20-1-1024x683.jpg)
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. शाम 4 बजे से वे सदन को संबोधित करेंगे. इससे पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सांसदों को सदन में अच्छा आचरण करना चाहिए. संसदीय आचरण का सांसद ध्यान रखें. सोमवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी का लोकसभा में लंबा भाषण चला जिसमें जमकर हंगामा होता दिखा. उनके हिंदू धर्म पर टिप्पणी को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया. खबरों की मानें तो बैठक में राहुल गांधी के बयान को लेकर चर्चा हुई और विपक्ष को घेरने के लिए आगे की रणनीति बनी. पीएम मोदी आमतौर पर संसद सत्र के दौरान बीजेपी सांसदों की बैठकों को संबोधित किया करते हैं.
Read Also : Rahul Gandhi Speech: ‘राहुल गांधी ने संवैधानिक पद का किया अपमान’, बीजेपी ने हिंदू पर दिए बयान के लिए माफी की मांग की
संसद की कार्यवाही से ये चार चीजें हटाई गईं
- अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय किया जाता है.
- उद्योगपति अडानी और अंबानी पर टिप्पणी को हटाया गया है.
- कोटा में पूरी परीक्षा केंद्रीकृत है. यह अमीरों को लाभ पहुंचाती है.
- अग्निवीर योजना सेना की नहीं है. इसे पीएमओ की योजना बताई गई.
राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी खड़े हो गए थे लोकसभा में
सोमवार को जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बयान दे रहे थे तो पीएम मोदी ने खड़े होकर उनके बयान पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि हिंदुओं को हिंसक कहना कहीं से उचित नहीं है. एनडीए के सांसदों ने भी कांग्रेस सांसद के बयान पर लोकसभा में जमकर हंगामा किया.