मुख्य बातें

UNESC Session 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 जुलाई) संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) को संबोधित किया. यूएन की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्‍या पर न्‍यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में पीएम वर्चुअली भाषण दिया. न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी का ये भाषण वर्चुअल हुआ. खास बात ये है कि यूएन (सुरक्षा परिषद) का अस्थायी सदस्य बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन था. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UNGA) को पिछले साल सितंबर में संबोधित किया था. तब उन्‍होंने इंटरनेशनल कम्‍युनिटी से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया था. गौरतलब है कि, इस साल की शुरुआत में भारत दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्‍थायी सदस्‍य चुना गया था.