नयी दिल्ली : महिला दिवस पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर हैंडल से सबसे पहला ट्वीट एक महिला के वीडियो के साथ शेयर किया. इस वीडियो में महिला अपने काम के बारे में बता रही हैं. पीएम ने ट्वीट कर काम की तारीफ की है और स्नेहा उस महिला के बारे में बताया. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, आपने फूड फॉर थॉट के बारे में सुना होगा, अब गरीबों के अच्छे भविष्य के लिए एक्शन का समय है. मैं स्नेहा मोहनदास हूं, मैंने अपनी मां से प्रेरित होकर बेघरों को खाना ख‍िलाने की आदत डाली और मैंने फूडबैंक इंडिया के नाम से यह पहल शुरू की.

स्नेहा अपने बारे में बताते हुए कहती है, 2015 में चेन्नै में बाढ़ आने से पहले फूड बैंक की स्थापना की थी. इसका मुख्य मकसद भूख से लड़ना और भारत को एक ऐसा देश बनाना है जहां कोई भूखा नहीं रहे.

उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें फूड बैंक खोलने की प्रेरणा कहां से मिली. उन्होंने कहा, ‘दादाजी के जन्मदिन और विशेष मौकों पर उनकी मां बच्चों को घर बुलाकर खाना बांटती थीं, जिसके बाद मुझे इस पर काम करने की प्रेरणा मिली.

स्नेहा आगे बताती है, ‘फूड बैंक के वॉलंटिअर्स खाने का कच्चा सामान लोगों से दान में लेते हैं और फिर भोजन बनाकर गरीबों के बीच बांटते हैं. जिनके भी घरों में किसी दिनी ज्यादा खाना बच जाता है, वे लोग आकर फूड बैंक में खाना जमा करा देते हैं.’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते ट्वीट कर कहा था कि वे अपना ट्विटर हैंडल आठ मार्च के देश की महिलाओं को सौंप देंगे. पीएम मोदी ने आज सबसे पहले स्नेहा के वीडियो को रिट्वीट कर लिखा, ‘देश के हर क्षेत्र में असाधारण सफलता हासिल करने वाली महिलाएं. इन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में महान काम किया है. उनके संघर्ष और आकांक्षा से लाखों लोग प्रेरित होते हैं. आइए ऐसी महिलाओं की सफलताओं का जश्न मनायें और उनसे सीखें.