‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
PM Modi Rally: लोकसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के बागलकोट में एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास लूटने का रहा है. इन्हें सबक सिखाने की जरूरत है. आपसे अपील करता हूं कि चुन चुनकर कांग्रेस का सफाया कीजिए. लूटने वालों को सजा मिलनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक का विकास केंद्र की सरकार ने किया है.
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
- कर्नाटक के बागलकोट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प अगले कुछ वर्षों में भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करना है.
- पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत को विनिर्माण, कौशल का केंद्र बनाना चाहते हैं. इसके लिए दूरदर्शिता की जरूरत होगी, जो लोग छुट्टियों पर जा रहे हैं वे ऐसा नहीं कर सकते हैं.
- बागलकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह आपका वोट है जो मोदी को मजबूत करने वाला है. इसके बाद फिर देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि वे दिन दूर नहीं जब कर्नाटक में कांग्रेस सरकारी कर्मचारियों को भुगतान नहीं कर पाएगी. सभी अनुभवी लोग और यहां तक कि इतिहास भी देश कहता है ‘कांग्रेस आई, तबाही लाई’.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में सरकार नहीं बल्कि ‘वसूली गैंग’ चला रही है. कर्नाटक जो टेक हब के रूप में जाना जाता है और दुनिया में अपना नाम बना चुका है, कांग्रेस ने यह एक ‘टैंकर हब’ है. ये लोग 2जी घोटाले जैसे घोटाले का सपना देख रहे हैं.
- कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का ATM बना लिया है. इन्होंने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी ने हर उस वर्ग की चिंता की है, जिसे कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर किया था. आज ये लोग एक झटके में गरीबी हटाने का दावा करते नजर आते हैं, लेकिन इनकी 60 साल सरकार चली, इनकी कई पीढ़ियों का काम गवाह है कि वंचित वर्ग के लिए इनकी मानसिकता क्या रही है?