मुख्य बातें

Mann Ki Baat, Mann Ki Baat, Pm narendra modi updates : दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के जारी आंदोलन और आम बजट के एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 73वीं बार रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम कर रहे हैं. बता दें, लाल किले की घटना के बाद टूट के कगार पर पहुंच चुका किसान आंदोलन एक बार फिर नये जोश से चल पड़ा है. इसके अलावा कल आम बजट आ रहा है. ऐसे में पीएम मोदी का यह संबोधन और भी खास हो गया है. मन की बात कार्यक्रम से जुड़े हर अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ..