ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख ओवैसी ने एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि एक रिपोर्ट आने के बाद भारत की एक बड़ी शख्सियत अदाणी की 40 फीसदी दौलत खत्म हो गई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट का बहाना बना रहे हैं. हम सोचते थे कि पीएम मोदी चीन का नाम लेने से डरते हैं लेकिन अब वह अदाणी का नाम लेने से भी डरते हैं.

केन्द्र सरकार पर बरसे ओवैसी: यह पहला मौका नहीं है जब ओवैसी ने बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के खिलाफ बोला है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही ओवैसी लगातार केन्द्र सरकार के खिलाफ मुखर हैं.  AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले अदाणी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि अगर हिंडनबर्ग भारत में होता तो उसे यूएपीए (UAPA) का सामना करना पड़ता.

कमजोर हो रहा है लोकतंत्र-ओवैसी: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख ओवैसी ने बीबीसी पर इनकम टैक्स के सर्वे को लेकर भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रेस की आजादी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि प्रेस केवल सत्तारूढ़ दल की प्रशंसा करने वाली खबरें दिखाएगा और सरकार की आलोचना करने वाली खबरों को नजरअंदाज करेगा तो यह लोकतंत्र को कमजोर करेगा. गुजरात में जो हुआ उससे कौन इनकार कर सकता है. आज छापेमारी की जा रही है.


Also Read: आयकर सर्वे के बाद बीबीसी ऑफिस के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, आईटीबीपी के जवान किए गए तैनात

गौरतलब है कि बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर आज यानी बुधवार को भी आयकर विभाग की ओर सर्वे किया गया. इससे पहले मंगलवार को कथित तौर पर टैक्स चोरी की जांच के लिए आई की टीम ने दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में सर्वे ऑपरेशन चलाया था. वहीं सर्वे के दौरान दिल्ली के केजी मार्ग स्थित बीबीसी कार्यालय के बाहर आईटीबीपी के जवान तैनात किये गये.