Gujarat: बनासकांठा में PM मोदी ने किया रोड शो, बोले- नवरात्रि के दौरान अंबाजी में होना सौभाग्य की बात

PM Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के बनासकांठा में एक रोड शो किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री के रोड शो भारी भीड़ देखी गई.

By Samir Kumar | September 30, 2022 8:50 PM
an image

PM Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के बनासकांठा जिले में 7,200 करोड़ रुपये की कई विकास संबंधी परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. पीएम मोदी ने बनासकांठा में एक रोड शो किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री के रोड शो भारी भीड़ देखी गई. पीएम मोदी ने कहा कि यहां शुरू की जा रही परियोजनाओं का इस क्षेत्र पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान अंबाजी में होना सौभाग्य की बात है.

पीएम मोदी ने अंबाजी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की

गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा में अंबाजी मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने अंबाजी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान अंबाजी में होना सौभाग्य है. यहां शुरू की जा रही परियोजनाओं का यहां के क्षेत्र पर काफी प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज इन 45,000 घरों का लोकार्पण हुआ, इसके सभी लाभार्थियों को मेरी शुभकामनाएं. इस बार ऐसे समय में यहां आया हूं, जब विकसित भारत का विराट संकल्प देश ने लिया है.


सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को आगे बढ़ाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बहनों को अपनी रसोई चलाने में समस्या ना हो, इसलिए सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को आगे बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड़ से अधिक साथियों को राहत देने वाली इस स्कीम पर केंद्र सरकार करीब-करीब 4 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है.

तरंगा-अंबाजी-आबू रोड रेल लाइन परियोजना को नहीं किया गया था लागू

पीएम मोदी ने अंबाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर मेहसाणा के धरोई बांध से गुजरात के बनासकांठा जिले के अंबाजी तक पूरे क्षेत्र का विकास करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि तरंगा-अंबाजी-आबू रोड रेल लाइन की कल्पना ब्रिटिश शासन के दौरान की गई थी, लेकिन आजादी के बाद दशकों तक परियोजना को लागू नहीं किया गया था.

Also Read: Congress Politics: जयराम रमेश ने कहा- कांग्रेस में जो कुछ हो रहा है वह साइडशो, मेन शो ‘भारत जोड़ो यात्रा’

Exit mobile version