मुख्य बातें

PM Modi Address to Nation LIVE नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच देश को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले इस वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कोरोना वारियर्स डॉक्टरों और अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने राज्य सरकारों से कहा कि लॉकडाउन का इस्तेमाल अंतिम विकल्प के तौर पर करें. उन्होंने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर स्थिति पर नियंत्रण रखें. उन्होंने देशवासियों से भी अपील की कि संयम का पालन करें, बिना काम घर से बाहर न निकलें. देश भर में बढ़ रहे वायरस (Coronavirus Vaccine) के संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां कड़े प्रतिबंध लगा दिये हैं. दिल्ली और झारखंड सहित कुछ राज्यों ने प्रदेश में छोटा लॉकडाउन (Lockdown) भी लगा दिया है. दिल्ली में जहां 6 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं, झारखंड में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कंप्लीट लॉकडाउन लगाया गया है.