PIB Fact Check : सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस का वैक्सीन इंसान के शरीर में mRNA molecule को इंट्रोड्रयूस करेगा, जो मानव के डीएनए को बदल देगा. इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि यह एक सच बताने वाला वीडियो है. इस वीडियो में एक डॉक्टर के हवाले से यह कहा जा रहा है कि कोरोना का वैक्सीन इंसान के डीएनए को बदल देता है.

इस वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए पीआईबी ने फैक्टचेक किया, जिसमें यह पाया गया कि यह दावा और वीडियो पूरी तरह से झूठ है. इस वीडियो में जो कुछ भी बताया जा रहा है वह भ्रामक है और पूरी तरह गलता है. कोरोना वैक्सीन इंसान के डीएनए में कोई बदलाव नहीं करता है.

पीआईबी ने लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुट रहने को कहा है ताकि इस वायरस का अंत किया जा सका. पीआईबी ने लोगों से इस तरह के झूठे और भ्रामक खबरों से दूर रहने को कहा है. पीआईबी ने लोगों से यह आग्रह किया है कि अगर उन्हें कोई भी भ्रामक खबर मिलती है, तो उसे प्रचारित करने से पहले पीआईबी को भेजें ताकि उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाया जा सके.

Also Read: कोरोना की नयी गाइडलाइन की पांच बड़ी बातें, जो अबतक मोदी सरकार ने नहीं किया था…

Posted By : Rajneesh Anand