फैमिली टाइम और अखिलेश यादव: शादी के समारोह में दिखा खास अंदाज, तसवीरों में SP प्रमुख और परिवार
Uttar Pradesh News: उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को आगरा और लखनऊ की यात्रा पर रहे. इस दौरान अखिलेश यादव निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान अखिलेश यादव ने समारोहों में लोगों से मुलाकात की. जबकि, आगरा के मुगल म्यूजियम का दौरा भी किया. खास बात यह रही कि अखिलेश यादव ने किसानों के आंदोलन पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा.
![फैमिली टाइम और अखिलेश यादव: शादी के समारोह में दिखा खास अंदाज, तसवीरों में SP प्रमुख और परिवार 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/adff46ad-68a2-40b2-984e-4145839f85cb/02.jpg)
Posted : Abhishek.