राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor, NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) के आवास में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की है. हालांकि, आवास में सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाबलों ने उस अज्ञात शख्स को हिरासत में ले लिया है. सुरक्षा बल उस अज्ञात शख्त से पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के दिल्ली स्थित आवास पर सुबह एक अज्ञात शख्स ने घुसने की कोशिश की. अज्ञात शख्स अपनी कार समेत आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया

वहीं, इस बारे में दिल्ली पुलिस का कहना है कि, प्राथमिक जांच में जो बात सामने आयी है उसके मुताबिक, अजीत डोभाल (Ajit Doval) के आवास में घुसने वाले अज्ञात शख्स मानसिक रूप से बीमार लग रहा था. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कार भी उसकी अपनी नहीं थी, वो किराए के कार में सवार होकर आया था.