Peer To Peer Help ग्रुप ने अनाथ बच्‍चों के साथ खेली ऑर्गेनिक होली, कपड़े और मिठाइयां भी बांटी

संस्‍था की ओर से बच्चों के बीच कपड़े, स्लीपर्स, कोल्ड ड्रिंक्स, गुजिया, पकौड़ा, पुलाव बांटे गये

By ArbindKumar Mishra | March 9, 2020 8:17 PM
an image

नयी दिल्ली : सामाजिक संस्‍था Peer To Peer Help ने होली के मौके पर कई अनाथ बच्‍चों के चेहरे पर खुशियां बांटी. संस्‍था के गौड़ सिटी नोएडा वेस्‍ट के सदस्‍यों ने 8 मार्च को ऐसे बच्चों के साथ होली मनायी, जिनका इस संसार में अपना कोई नहीं है, लेकिन उनमें कुछ करने और पाने की चाह है. ये बच्चे लाल बहादुर सुदर्शन बाल आश्रम वसुंधरा गाजियाबाद में रहते हैं.

इस अवसर पर संस्‍था के सदस्यों ने बच्चों के साथ ऑर्गेनिक होली खेली और जमकर धमाल भी मचाया. बच्चों ने होली के गानों पर डांस भी किया. संस्‍था की ओर से बच्चों के बीच कपड़े, स्लीपर्स, कोल्ड ड्रिंक्स, गुजिया, पकौड़ा, पुलाव बांटे गये. इस मौके पर संस्‍था के आर एस उप्पल, विवेक रमन, सपन रस्तोगी, मनमोहन सक्सेना, कंचन ग्रोवर, सौरभ मौजूद थे.

Exit mobile version