‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Parliament Winter Session: संसद में जारी गतिरोध के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक की. जिसमें उन्होंने सभी दलों के नेताओं से बात की. बैठक के बाद विपक्षी दल के नेता बहस के लिए तैयार हो गए. सभी दल ने शांति से सदन चलाने पर सहमत भी हुए.
संविधान पर चर्चा के लिए सरकार तैयार
ओम बिरला की सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, आज स्पीकर के साथ सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई. पिछले कुछ दिनों से संसद में गतिरोध चल रहा है, इस पर सभी ने अपनी चिंता व्यक्त की है. हमने भी कहा कि सभी चुने हुए प्रतिनिधि भारत की संसद में अपनी बात रखने आते हैं और पिछले कई दिनों से संसद का न चलना ठीक नहीं है. इसे सभी ने माना. विपक्ष की ओर से कई मांगें रखी गई हैं. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के सामने संविधान पर चर्चा कराने का प्रस्ताव रखा गया था. सरकार ने उसे मंजूरी दे दी है.
13-14 दिसंबर संविधान पर होगी चर्चा
किरेन रिजिजू ने बताया, 13-14 दिसंबर को हम संविधान पर चर्चा करेंगे. सबसे पहले लोकसभा में चर्चा होगी. सभी ने इसे स्वीकार कर लिया है. उसके बाद 16-17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा होगी.
लोकसभा को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी
सर्वदलीय बैठक के बाद खबर आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा को संबोधित कर सकते हैं. हालांकि डेट कन्फर्म नहीं है कि पीएम किसी दिन सदन को संबोधित करने वाले हैं.
स्पीकर बोले- संसद में हंगामा करना और कामकाज में बाधा डालना ठीक नहीं
स्पीकर ओम बिरला ने सभी दल के नेताओं से कहा कि “अगर कोई मुद्दा उठाना चाहता है तो उसके लिए नियम है. आप इसके लिए नोटिस दे सकते हैं, लेकिन संसद में हंगामा करना और कामकाज में बाधा डालना ठीक नहीं है”. किरेन रिजिजू ने बताया, स्पीकर की बातों को सभी ने स्वीकार किया है. यह अच्छी बात है कि सभी ने स्वीकार किया है कि कल से चर्चा होगी.
मंगलवार को पहला विधेयक पारित करेगी मोदी सरकार
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक के बाद बताया, मंगलवार को लोकसभा में चर्चा के बाद पहला विधेयक पारित किया जाएगा. राज्यसभा में भी सूचीबद्ध कार्य पारित किए जाएंगे. उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर सभी विपक्षी सांसदों और नेताओं से अपील करता हूं कि आज जो भी समझौते हुए हैं – हमें संसद को सुचारू रूप से चलाना चाहिए. कल से संसद सुचारू रूप से चलेगी – ऐसी सहमति बनी है. मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा.
बिरला की बैठक में ये हुए शामिल
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को दोपहर में अपने कक्ष में सभी सदनों के नेताओं की बैठक बुलाई. जिसमें लावु श्रीकृष्ण देवरायलु – टीडीपी, गौरव गोगोई – कांग्रेस, टी आर बालू – डीएमके, सुप्रिया सुले – एनसीपी, धर्मेंद्र यादव – एसपी, दिलेश्वर कामैत – जेडी (यू), अभय कुशवाह – राजद, कल्याण नर्जी – टीएमसी, अरविंद सावंत – शिवसेना (यूबीटी) और के राधाकृष्णन – सीपीआई (एम) ने हिस्सा लिया.