Parliament Winter Session 2024 : लोकसभा में संविधान पर बहस के दौरान सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा, ”यह बाबा साहब अंबेडकर की दूरदृष्टि ही है, जिसके कारण हमें एक महान संविधान मिला है. यह कानून, स्वतंत्रता, समानता और एकता के सिद्धांतों पर आधारित है. संविधान हमारे देश के शोषितों और वंचितों का सच्चा रक्षक है. यह लोकतंत्र की प्राणवायु है.”

संविधान पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा,” संविधान ने अधिकार उठाने की क्षमता दी. इसने हर किसी को अधिकार दिया कि वह सरकार बना भी सकती है और गिरा भी सकती है. उन्नाव में मैं एक रेप पीड़िता के घर गई. मैं उस बच्ची के पिता से मिली. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे न्याय चाहिए. लड़की न्याय के लिए भटकी. उसे संविधान पर भरोसा था.” कांग्रेस नेता ने कहा कि संविधान हमारी सुरक्षा का कवच है. सत्ता पक्ष के लोग इसे तोड़ना चाहते हैं.

इससे पहले लोकसभा में राजनाथ सिंह ने की संविधान पर बहस की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा, ”संविधान सिर्फ कानूनी दस्तावेज नहीं. यह जनता को मौलिक अधिकार देता है. हमारा मंत्र सबका साथ-सबका विकास है. ” उन्होंने कहा, ”भारत के लोगों ने 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया था. मैं इस सदन और देश के सभी नागरिकों को संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं. मैं कह सकता हूं कि हमारा संविधान सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं को छूकर राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है.”

Read Also : Parliament Winter Session: ’13 और 14 दिसंबर को सदन में मौजूद रहें सभी सांसद’, बीजेपी और कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

संविधान पर बहस को लेकर क्या बोले कांग्रेस सांसद

सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा में संविधान पर बहस पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ”हम बहुत ही रचनात्मक चर्चा की उम्मीद करते हैं.” वहीं कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, ”संविधान पर चर्चा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि संविधान खतरे में है…देश और विपक्ष इसे लेकर चिंतित हैं.” लोकसभा में संविधान पर होने वाली बहस पर गौरव गोगोई ने कहा, ”कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण में भाग लेंगी.”