जम्मू-कश्मीर के सांबा में बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, संदिग्ध गतिविधि के बाद चला दी गोली

बीएसएफ के जवानों को बीओपी मंगू चक में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधि नजर आयी. इसके बाद अग्रिम इलाके की ओर कुछ गोलियां चलाईं गयीं. जानें क्या हुआ इसके बाद

By Amitabh Kumar | June 1, 2023 9:28 AM
an image

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार देर रात एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया है. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सांबा सेक्टर में मंगू चक सीमा चौकी (बीओपी) के पास देर रात करीब दो बजकर 50 मिनट पर हुई. सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि आज तड़के बीएसएफ के जवानों ने सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी.

पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर किये जानें के संबंध में प्रवक्ता ने बताया कि बल ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह सीमा पर बाड की ओर बढ़ता रहा, इसके बाद सैनिकों को गोलियां चलानी पड़ी जिसमें उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि शव अग्रिम इलाके में होने के कारण बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाश अभियान शुरू किया. आपको बता दें कि जम्मू संभाग में पिछले दो दिन में भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस तरह की यह दूसरी घटना है.

हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश नाकाम

सेना ने बुधवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश नाकाम की थी. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों को सीमा पर लगी बाड़ के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. उनके पास से हथियार और मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की गयी है.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version