‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भारत पर परमाणु हमले की तैयारी कर रहा था. यह दावा अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने किया है. उन्होंने अपनी नयी किताब में खुलासा किया कि परमाणु हमले वाली बात भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया था.
2019 बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद परमाणु हमले की तैयारी में था पाकिस्तान – पोम्पियो
अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की किताब नेवर गिव एन इंच: फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव’ (Never Give an Inch: Fighting for the America I Love) मंगलवार को लॉन्च हुई. जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान को लेकर कई बड़े खुलासे किये. अपनी नयी किताब में उन्होंने लिखा, दुनिया को शायद की मालूम हो 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव परमाणु हमले के बेहद करीब पहुंच गया था.
भारत भी जवाबी कार्रवाई के लिए था तैयार
पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अपनी किताब में खुलासा किया कि पाकिस्तान की ओर से परमाणु हमले की तैयारी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने भी कमर कस ली थी. 59 साल के पूर्व विदेश मंत्री पोम्पियो ने अपनी किताब में लिखा, भारत भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपने परमाणु हथियारों की तैनाती की तैयारी में था.
अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान परमाणु हमले को टालने के लिए रातभर काम की
पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु हमले को टालने के लिए उनकी टीम ने रातभर काम किया. हमें कुछ घंटों का समय लगा और नयी दिल्ली और इस्लामाबाद में हमारी टीम ने शानदार काम किया. दोनों पक्ष को समझाया कि परमाणु युद्ध की तैयारी नहीं करेंगे.
पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान पर किया था सर्जिकल स्ट्राइक
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला किया था. भारतीय सेना ने फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हमला कर भारी तबाही मचाया था.