No quarantine for Indian travellers to UK : कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक ले चुके भारतीयों को ब्रिटेन की यात्रा के दौरान 11 अक्टूबर के बाद से कोरेंटिन रहने की जरूरत नहीं होगी, यह जानकारी ब्रिटिश उच्चायोग की तरफ से दी गयी है.

ब्रिटेन ने यह आदेश भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद दिया है. इससे पहले ब्रिटेन ने कोविशील्ड लेने वाले भारतीयों को ब्रिटेन की यात्रा की अनुमति तो दी थी लेकिन उन्हें 10 दिनों तक कोरेंटिन रखने की बाध्यता के साथ इजाजत दी गयी थी.

Also Read: शारदीय नवरात्र की हुई शुरुआत, भक्तिरस में डूबा देश, प्रियंका गांधी ने भी लगायी हाजिरी

ब्रिटेन के इस आदेश के बाद भारत सरकार ने भी ब्रिटिश यात्रियों के भारत आने पर प्रतिबंध लगाया और उनके लिए 10 दिनों तक कोरेंटिन रहने की शर्त रखी. साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट भी अनिवार्य कर दिया था.

Posted By : Rajneesh Anand