लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. कांग्रेस की ओर से चर्चा की शुरूआत गौरव गोगोई ने की. इस बात को लेकर सदन में कुछ देर हंगामा हुआ. 12 बजे से चर्चा शुरू होनी थी. इस वक्त तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद नहीं पहुंचे. इसको लेकर बीजेपी सांसद सवाल भी उठाते नजर आये. हालांकि कुछ देर के बाद जब हंगामा शांत हुआ तो गोगोई ने सदन के समक्ष अपनी बात रखी. कांग्रेस सांसद के द्वारा अपनी बात रखने के बाद लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे(Nishikant Dubey) का नाम स्पीकर ने पुकारा. इसके बाद फिर हंगामा शुरू होता नजर आया.

विपक्ष के सांसद संसद टीवी को लेकर इस बार हंगामा करते दिखे. वे कहते नजर आये कि संसद टीवी के स्क्रॉल में अविश्वास प्रस्ताव की खबर नहीं चल रही है बल्कि वहां सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है. विपक्ष के हंगामें के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि टीवी का बटन हमारे पास नहीं है. लोकसभा और राज्यसभा टीवी को मिलाकर संसद टीवी कर दिया गया है.

Also Read: अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने क्यों नहीं शुरू की चर्चा ?

इसके बाद भी विपक्ष के सांसद हंगामा करते रहे. हालांकि लोकसभा का हंगामा कुछ देर के बाद शांत हुआ. इसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी बात सदन के समक्ष रखी. विपक्ष के हंगामे के बाद स्क्रॉल से सरकार की उपलब्धियां हटाने का काम किया गया. इसके बाद विपक्ष के सदस्य शांत हुए.

राहुल गांधी पर क्या बोले निशिकांत दुबे

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘मोदी’ सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया, जिसके बाद उनकी सदस्यता बहाल की गयी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है, स्थगन आदेश दिया है…वे कह रहे हैं कि वे माफी नहीं मांगेंगे…दूसरी बात, वे कहते हैं ”मैं सावरकर नहीं हूं”- आप कभी सावरकर नहीं हो सकते.

Also Read: No Confidence Motion Live: निशिकांत दुबे ने सोनिया पर ली चुटकी- इन्हें बेटे को सेट और दामाद को भेंट करना है

राहुल जी नहीं आए, शायद देर से उठे होंगे

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हम पहले सुन रहे थे कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आएंगे, लेकिन वह नहीं आए. शायद वह देर से उठे होंगे. उन्होंने कहा कि गौरव गोगई ने पहले चर्चा शुरू की अच्छी बात है. मैं अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में खड़ा हुआ हूं. मणिपुर की चर्चा हुई. इतने महत्वपूर्ण बिल पर पार्टी ने मुझे बोलने के लिए खड़ा किया.

Also Read: No Confidence Motion Live: निशिकांत दुबे ने विपक्षी गठबंधन पर किया हमला, 2024 में कोई नहीं बचेगा

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव उस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाया गया है जो गरीब परिवार से आते हैं, जिन्होंने गरीबों को मकान, शौचालय और पीने का पानी का उपलब्ध कराया है.

गौरव गोगोई ने क्या कहा

लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने मणिपुर में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और ‘डबल इंजन’ सरकार पर पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया ताकि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘मौनव्रत’ तोड़ा जा सके. गोगोई ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को चर्चा के लिए रखते हुए यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पद पर क्यों बनाए रखा?

Also Read: ‘चीन से हाथ मिलाए हुए है कांग्रेस’, सदन के अंदर निशिकांत दुबे और बाहर अनुराग ठाकुर बरसे

निशिकांत दुबे की टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही में शामिल किए जाने को लेकर विरोध

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की कुछ टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही में शामिल किए जाने को लेकर विरोध जताया. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह आरोप भी लगाया कि संसदीय नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और संसद के भीतर भी तानाशाही की नजीर देखने को मिल रही है. चौधरी, सदन में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई, सांसद शशि थरूर, के. सुरेश और मणिकम टैगोर ने बिरला से मुलाकात की. बाद में चौधरी ने मीडिया से बात की और कहा कि निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए ‘बेबुनियाद आरोपों’ को रिकॉर्ड में शामिल किये जाने को लेकर कांग्रेस और समान विचारधारा वाले दलों ने बिरला को पत्र भी लिखा है.