मुख्य बातें

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके के मरकज मस्जिद द्वारा आयोजित तबलिगी जमात से लौटे 10 लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है. सराकारी सूत्रों के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए इ आयोजन में तकरीबन 2500 लोग शामिल हुए थे. वहीं मामला सामने आने के बाद सरकार ने 700 लोगों को क्वरेंटाइन पर भेज दिया है. जबकि 24 मरीज जांच में संक्रमित मिला है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मने वालों की बात की जाये तो सबसे अधिक तेलंगाना के छह लोगों की मौत हुई है. पूरे मसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस से दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है. हालांकि पुलिस अब भी मस्जिद के अंदर से लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी है. तबलिगी जमात से जुड़े सभी Live Update