Udhampur Blast: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार सुबह हुए बस में धमाके के बाद इसकी जांच तेज हो गई है. विस्फोट के बाद पड़ताल के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA, एनआईए) की टीम मौके पर पहुंच गई है. जो ब्लास्ट वाली जगहों की तफ्तीश करेगी.इससे पहले जम्मू पुलिस ने बताया कि धमाकों के बाद जो प्रारंभिक जांच की गई उससे पता चलता है कि धमाकों के लिए स्टिकी आईडी बम (Sticky ID Bomb) का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि जांच के बाद ही पूरी बात पता चलेगी.

दो-दो धमाकों के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट: गौरतलब है कि उधमपुर में एक के बाद एक हुए धमाकों के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दो-दो धमाकों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. वहीं, धमाकों की जांच भी तेज हो गई है. पुलिस धमाकों को आतंकी एंगल से भी जोड़कर देख रही है.

बुधवार को भी हुआ था विस्फोट: गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार देर रात एक पेट्रोल पंप के पास अचानक जोरदार धमाका हुआ था. इस धमाके में दो बसों के साथ-साथ आसपास खड़े कई और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा था. वहीं, दो लोग भी घायल हो गए थे. इसके 8 घंटे बाद यानी गुरुवार को सुबह एक बार फिर धमाका हुआ. बस विस्फोट में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

अमित शाह के दौरे से पहले धमाका: गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर से जम्मू कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं. उनकी यात्रा से पहले हुए दो-दो धमाकों से सुरक्षा एजेंसियां और जम्मू कश्मीर पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. पुलिस धमाका के लिए जिम्मेदार लोगों की धर पकड़ में जुट गई है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.   

Also Read: अशोक गहलोत अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद आया बयान